आपका समर्थन, हमारी शक्ति

मंगलवार, 26 जनवरी 2016

गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर हार्दिक बधाई


 जब हम तिरंगे के नीचे खड़े होते हैं
तो हमारे ऊपर बस एक झंडा नहीं होता,

हमारे ऊपर होते हैं 121 करोड़ धड़कते दिल,

और वो सारे चेहरे
जो कभी हमने देखे हैं,

हमारे ऊपर होते हैं
वो कुछ मुट्ठी भर लोग
जिनकी वजह से आज हम
आजाद हवा में सांस लेते है,

और कुछ सपने
कुछ हसरतें,
जो जनम लेती हैं
उसी तिरंगे तले

ये तीन रंग के कपड़े का बस एक टुकड़ा भर नहीं है
ये तिरंगा दरअसल एक ज़िंदा इतिहास है,

एक इतिहास
जो धड़कते दिलों के एहसासों से लिखा गया है।

तभी तो किसी ने बहुत खूबसूरती से लिखा है -

ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता !
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हैं कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता !!


67 वें गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर आप सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनायें !!
जय हिन्द ! जय भारत !!

- आकांक्षा यादव @ शब्द-शिखर 
Akanksha Yadav @ http://shabdshikhar.blogspot.in/

शनिवार, 23 जनवरी 2016

चपरासी की बेटी बनी टॉपर, पीएम मोदी ने किया सम्मानित

प्रतिभा किसी चीज की मोहताज नहीं होती और न ही किसी भी तरह का रोड़ा उसकी तरक्की के रास्ते को रोक सकता है. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है बाबा भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी (बीबीएयू), लखनऊ  की छात्र रत्ना रावत ने. एमसीए स्टूडेंट रत्ना रावत के पिता बीबीएयू में ही चपरासी हैं और अब रत्ना ने एमसीए में टॉप कर अपने पिता का सिर गर्व से उंचा कर दिया है.  रत्ना के पिता बृज मोहन बीबीएयू में ही चपरासी के पद पर कार्यत हैं. उन्हें अपनी बेटी पर बेहद गर्व है. और हो भी क्यों न क्योंकि अब यूनिवर्सिटी में बृजमोहन को लोग चपरासी के तौर पर नहीं बल्कि टॉपर रत्ना रावत की बेटी के तौर पर जानते हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 22 जनवरी को रत्ना को  गोल्ड मेडल से सम्मानित किया। 

 रत्ना का यह सफर इतना आसान भी नहीं रहा।  इस मुकाम तक पहुँचना कम कठिनाइयों से भरा नहीं था. रायबरेली रोड स्थित कल्लीपूरव गांव के एक छोटे से मकान में रहने वाली रत्ना कहती हैं कि उनके इलाके में बिजली की बहुत समस्या है, ऐसे में  उन्हें अपनी पढ़ाई मोमबत्ती की रोशनी में करनी पड़ी.

शुक्रवार, 15 जनवरी 2016

बम या रेशम

 वे कैसे लोग होते हैं, 
जो बम बनाते हैं,
उनसे बेहतर तो,
वो कीड़े होते हैं, 
जो रेशम बनाते हैं !!



गुरुवार, 14 जनवरी 2016

सूर्य देव के उत्तरायण पर्व मकर संक्रांति पर शुभकामनाएं


मकर संक्रांति की हर्षित बेला पर,
खुशियां मिले अपार। 
यश, कीर्ति, सम्मान मिले, 
और बढे सत्कार। 
शुभ-शुभ रहे हर दिन हर पल,
शुभ-शुभ रहे विचार। 
उत्साह बढ़ेे चित चेतन में,
निर्मल रहे आचार। 
सफलतायें नित नयी मिले,
बधाई बारम्बार। 
मंगलमय हो काज आपके,
सुखी रहे परिवार।  

आप सभी को मकर संक्रान्ति पर्व पर हार्दिक शुभकामनायें। सूर्य देव के उत्तरायण होने पर भारतवर्ष के उजाले में वृद्धि के प्रतीक पर्व "मकर संक्रान्ति" पर आप सब के जीवन भी प्रकाशमान हों, ऐसी शुभेच्छा के साथ आप सभी को मंगलकामनाएं एवं बधाई !!

शुक्रवार, 1 जनवरी 2016

नव वर्ष-2016 का हार्दिक अभिनन्दन



एक-खूबसूरती...! 
एक-ताजगी..! 
एक-सपना..! 
एक-सचाई..! 
एक-कल्पना..! 
एक-अहसास..! 
एक-आस्था..! 
एक-विश्वास..!

(नव वर्ष पर सूरज की नई किरणों के साथ बिटिया अपूर्वा का बाल-मन प्रफुल्लित) 

यही है एक अच्छे साल की शुरुआत।

नव वर्ष-2016 का हार्दिक अभिनन्दन। 

!! नया साल आप सभी के जीवन में नया उल्लास और नई खुशियाँ लेकर आए !!